लेक्सस ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च की आरएक्स हाइब्रिड लग्जरी एसयूवी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Team BHP
लेक्सस ने ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में अपनी पांचवीं पीढ़ी की आरएक्स हाइब्रिड लग्जरी एसयूवी लॉन्च की है। यह दो वेरिएंट्स में आती है, आरएक्स 350एच लग्जरी (95.80 लाख रुपये) और आरएक्स500एच एफ-स्पोर्ट+ (1.18 करोड़ रुपये), दोनों पेन इंडिया एक्स-शोरूम हैं। आरएक्स हाइब्रिड का मुकाबला मर्सिडीज जीएलई, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और जीप ग्रैंड चेरोकी से है। यह लक्ज़री एसयूवी खरीदारों के लिए एक शानदार विकल्प है जो काफी पावरफुल है।