तकनीकी खराबी के कारण वापस मंगवाई जा रही हैं महिंद्रा XUV700 और थार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
देश की वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा एक बार फिर अपनी दो दमदार SUVs थार और XUV700 को वापस मंगवा रही है। इस साल में महिंद्रा ने चौथी बार अपनी कारों को वापस मंगवाया है। इस बार कंपनी ने यह कदम इन दोनों कारों के टर्बो चार्जर में आ रही दिक्कत के चलते उठाया है। इन दोनों ही कारों के बहुत से मालिकों ने महिंद्रा में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।