ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में महिंद्रा XUV700 को मिली पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग
Shortpedia
Content Team
Image Credit: NewsBytes
महिंद्रा XUV700 ने एक और बड़ा मुकाम अपने नाम कर लिया है। इसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं, जिसका मतलब है कि XUV700 सुरक्षा के सभी मापदंडों पर खरी उतरी है। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए पांच स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए चार स्टार रेटिंग मिली है। आपको बता दें महिंद्रा की यह XUV300 और मिराजो के बाद तीसरी कार है, जिसे ग्लोबल NCAP टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं।