2019 में बंद हुईं Maruti, Tata और Hyundai की कई कारें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
साल 2019 भारतीय ऑटो मार्केट के लिए मिला-जुला रहा। एक तरफ MG मोटर्स और KIA मोटर्स जैसी नई कंपनियों ने धमाकेदार आगाज किया। दूसरी तरफ, मारुति, टाटा, हुंडई जैसी स्थापित कंपनियों को कुछ मॉडल हमेशा के लिए बंद करने पड़े। दरअसल, नए सेफ्टी नियम और BS-VI इंजन के मानकों के चलते कुछ कार हमेशा के लिए बंद की गईं। Maruti Omni, Tata nano और Hyundai Eon ऐसी ही कारें रहीं।
