Maruti Suzuki और Hyundai की सेल में वृध्दि; मंहिद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा में गिरावट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
अगस्त 2020 में Maruti Suzuki और Hyundai की व्हीलकल सेल में 20-20 फीसदी की वृध्दि हुई। Maruti Suzuki इंडिया ने इस दौरान 1,16,704 यूनिट्स बेचीं। Hyundai ने 45,809 यूनिट्स बेचीं। एमजी मोटर इंडिया ने वृद्धि करते हुए 2,851 यूनिट्स बेचीं। मंहिद्रा एंड महिंद्रा ने 16% गिरावट के साथ 30,426 यूनिट्स बेचीं। टोयोटा ने 48.08% गिरावट के साथ 5,555 यूनिट्स बेचीं। रॉयल एनफील्ड ने 5% गिरावट के साथ 50,144 यूनिट्स बेचीं।
