Maruti Suzuki ने लॉन्च की नए स्पोर्ट वेरिएंट Ciaz S BS-6
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आज Maruti Suzuki ने सेडान कार Ciaz के स्पोर्ट वेरिएंट Ciaz S BS-6 को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 10.08 लाख रुपये है। ये BS-6 इंजन वाली मारुति का 11वां मॉडल है। गौरतलब है कि BS-6 कम्प्लायंट इंजन होने की वजह से इससे पर्यावरण में हानिकारक गैस का उत्सर्जन कम होगा। कंपनी के मुताबिक, अब तक इसके 2.7 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
