मारुति सुजुकी ने इन मॉडल्स की कीमतों में की बढ़ोतरी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Economic Times
मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट, सेलेरियो, वैगनआर से लेकर डिजायर, सियाज और XL6 तक छह मॉडलों की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। उच्चतम मूल्य वृद्धि तीन-पंक्ति XL6 MPV में और सबसे कम WagonR में है। स्विफ्ट, सेलेरियो और डिजायर की कीमतों में क्रमश: 5,000 रुपये, 1,500 रुपये और 7,500 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। सियाज 11,000 रुपये महंगी हुई। बढ़ी हुईं कीमतें अप्रैल से लागू हुईं।
