Maruti Suzuki ने लॉन्च किया नया प्रोग्राम, किराए पर मिलेंगी कारें
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने सब्सिक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके तहत बिना कार को खरीदे उसका मालिक बना जा सकता है। इसकी शुरुआत महज दिल्ली, एनसीआर और बेंगलुरु में की गई है। कंपनी ने बताया, 'इसके लिए कंपनी ने OAISI से भागीदारी की है'। इस सदस्यता की राशि 14,463 से शुरू होगी। वहीं कंपनी की योजना अगले तीन साल में 60 शहरों में इस कार्यक्रम का विस्तार करने की है।