Maruti Suzuki S-Presso की बिक्री सालभर में 75,000 के पार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Maruti Suzuki India ने घोषणा की है कि एक साल में S-Presso ने 75,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया। कंपनी ने अक्टूबर 2019 से बिक्री शुरू की थी। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने इसे Alto K10 के विकल्प में उतारा था। भारतीय बाजार में लो-सेगमेंट हैचबैक सेगमेंट में इसका मुकाबला Renault Kwid से है। इसके यह Datsun redi-GO और Hyundai Santro को भी कड़ी टक्कर देती है।
