WagonR और Baleno की 1,34,885 यूनिट्स को रिकॉल करेगी Maruti Suzuki
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Maruti Suzuki इंडिया लिमिटेड ने आज Maruti Suzuki WagonR और Maruti Suzuki Baleno को रिकॉल करने की घोषणा की है। इस रिकॉल में मारुति सुजुकी की इन दोनों मॉडल की 1,34,885 कारें शामिल हैं। कंपनी वैगनआर की 56,663 यूनिट्स की जांच करेगी और बलेनो की 78,222 यूनिट्स की जांच करेगी। इस जांच में फ्यूल पंप के साथ संबंधित मुद्दा शामिल है। खराब पार्ट को बदला जाएगा। जिसका कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा।