मर्सिडीज AMG SL55 रोडस्टर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: parkplus
मर्सिडीज AMG SL55 रोडस्टर भारत में लॉन्च हुई। इसकी एक्स-शोरूम पैन इंडिया कीमत 2.35 करोड़ रुपये रखी गई है। 3.9 सेकेंड में यह कार शून्य से 100 की स्पीड पकड़ती है। सातवीं जनरेशन की इस कार का लॉन्चिंग इवेंट मुंबई में हुआ। इसमें 4-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन है, जो 476 पीएम और 700 एनएम आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो कार में 9-स्पीड एमसीटी ऑटोमेटिक यूनिट मिलती है।