मर्सिडीज ने लॉन्च की नई लग्जरी Benz C Class कार, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
मर्सिडीज बेंज सी क्लास 2022 मॉडल लॉन्च भारत में हुआ। लग्जरी सेडान सेगमेंट में ये कार लग्जरी और टेक्नोलॉजी में एक नया बेंचमार्क स्थापित करती है। इसके C200 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 55 लाख रुपये है। जबकि, C220d और C300d डीजल वैरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत क्रमश: 56 लाख रुपये और 61 लाख रुपये है। ये कार पिछले मॉडल के मुकाबले बड़ी है। कार की 1000 से ज्यादा कंफर्म बुकिंग हुई।