मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की नई ई-क्लास 2024 लग्जरी सेडान कार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: drive
मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में अपनी नई ई-क्लास 2024 लग्जरी सेडान लॉन्च की है, जो अब तक की सबसे आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत कार है। इसे ईक्यूई मॉडल, 21-इंच व्हील्स, 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 14.4-इंच पोर्ट्रेट-स्टाइल इंफोटेनमेंट सिस्टम से प्रेरित भागों के साथ अपग्रेड किया गया है। मॉडल की बिक्री यूरोपीय बाजारों में इस साल के अंत में और भारत में अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी।