x

ई वाहन चालकों के लिए राहत की खबर, घर में चार्जिंग सुविधा के लिए MG ने eChargeBays से मिलाया हाथ

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

आमतौर पर इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी खरीदना तो आसान है लेकिन उसकी चार्जिंग के लिए स्टेशन भागना सबसे ज्यादा बुरा काम लगता है. इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए बुधवार को दिल्ली की स्टार्टअप कंपनी ई चार्जबेय के साथ एमजी मोटर इंडिया ने साझेदारी की है ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए घर में चार्जिंग सुविधा मुहैया हो सके. वहीं कंपनी के अधिकारी यह पता लगाने गए कि SUV MJDS EV खरीदने वाले के घर में EV चार्जर लगाया जा सकता है.