इतिहास में पहली बार फरारी ड्राइवर अकादमी में शामिल हुई 16 साल की महिला सदस्य
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
स्केडरिया फेरारी और इसकी ड्राइवर अकादमी के इतिहास में पहली बार महिला सदस्य के रूप में 16 साल की डच गोकीटर माया वेग को शामिल किया गया है। वेग इतालवी टीम के मारानेलो मुख्यालय और फियोरानो परीक्षण ट्रैक में पांच दिवसीय स्काउटिंग शिविर की विजेता हैं। बता दें कि गर्ल्स ऑन ट्रैक,राइजिंग स्टार्स कार्यक्रम में राष्ट्रीय मोटरस्पोर्ट अधिकारियों द्वारा 12 से 16 आयु वर्ग के 20 ड्राइवरों का प्रारंभिक चयन किया गया।
