नई 2022 ह्यूंदै ट्यूशॉ एसयूवी भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Financial Express
ह्यूंदै इंडिया ने ट्यूशॉ एसयूवी 27.69 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की। इस कार का मुकाबला जीप कंपास, फॉक्सवैगन टिगुआन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस जैसी कारों से होगा। इस एसयूवी में वर्टिकल एलईडी हेडलैंप, एलईडी लाइट बार के साथ एलईडी टेललाइट्स, नए अलॉय व्हील्स, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, शार्प कैरेक्टर लाइन, रियर स्पॉइलर जैसे फीचर्स शामिल हैं। नई 2022 ह्यूंदै ट्यूशॉ एसयूवी दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है।