दमदार इंजन्स के साथ भारत में लॉन्च हुईं नई डुकाटी स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेड
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Bennetts-Insurance
इटली की लग्जरी बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी स्क्रैंबलर रेंज का विस्तार करते हुए नाइटशिफ्ट और डेजर्ट स्लेड का BS6 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। इन नई बाइक्स को BS4 मॉडल्स से अधिक कीमत में देश में उतारा गया है। साथ ही इनमें पहले के मुकाबले अधिक शक्तिशाली इंजन्स दिए गए हैं। वैसे तो ये दिखने में अन्य स्क्रैंबलर बाइक्स जैसी हैं, लेकिन इनकी डिजाइन में कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं।