भारतीय बाजार में आज लॉन्च होगी नई Honda City, जानें खासियतें
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Honda India आज भारतीय बाजार में नई Honda City को लॉन्च करने जा रही है। इस सेडान में स्लीक क्रॉम ग्रिल, फुल एलईडी हैडलैंप इंट्रीग्रेटेड डीआरएल, एल-शेप्ड एलईडी इंडीकेटर्स, रिडिजाइन टेल लाइट, जेड शेप्ड एलईडी डीआरएल और नए एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं दावा किया जा रहा है 2020 Honda City अपनी प्रतिद्वंदी Hyundai Verna और Maruti Suzuki Ciaz जैसी सेडान से ज्यादा लंबी और चौड़ी होगी।