Hyundai I20 का नया वर्जन मिलेगा 6.99 लाख में भारत में हुआ लॉन्च
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Hyundai
हुंडई द्वारा इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में आई 20 के नये वर्जन एक्टिव फेसलिफ्ट को झलक दिखाने के बाद आखिरकार इसे भारत में लॉन्च कर ही दिया. इस वर्जन के पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.99 लाख ओर डीजल वाले मॉडल की कीमत 8.96 लाख रखी गयी है. आई 20 के पुराने मॉडल के मुक़ाबले इस वाले वर्जन में फ्रण्ट ग्रिल ओर रियर बंपर्स पर जोड़े गये है. साथ ही हेड लाइट भी आकर्षक अवतार में पेश की गयी है. इसका इंजन 83 ओर 90 हॉर्सपावर में उपलब्ध है