Ziptron टेक्नॉलाजी के साथ Tata Motors की पहली कार Nexon EV लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Tata Motors ने Nexon EV लॉन्च की। कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। टॉप वेरियंट 15.99 लाख रुपये का है। Tata Nexon EV तीन वेरियंट (XM, XZ+ और XZ+ LUX) में मिलेगी। ये कंपनी की पहली कार होगी, जिसमें Tata की Ziptron टेक्नॉलाजी होगी। आज लॉन्चिंग इवेंट में टाटा संस चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और रतन टाटा दिखे। Nexon EV का अनावरण 19 दिसंबर, 2019 को किया गया था।
