हुंडई क्रेटा का नाइट एडिशन लॉन्च, इंटीरियर से नजर नहीं हटा पाएंगे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Cardekho
हुंडई ने हुंडई क्रेटा एन लाइन नाइट एडिसन को ब्राजील में पेश किया है। कंपनी केवल इसकी 900 गाड़ियों को बनाएगी। नई हुंडई क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है। ADAS तकनीक बेस्ड ऑटोपायलट, लेन सहायक, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग के साथ कॉलिजन वार्निंग और साइड कैमरे जैसी एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे। लगभग 29 लाख रुपये की कीमत पर यह लाइन-अप का नया टॉप-एंड वेरिएंट है।