Nissan ने भारत, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट क्षेत्र के लिए पेश किया 4-साल का बिजनेस प्लान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Nissan ने भारत समेत अफ्रीका और मिडिल ईस्ट क्षेत्र में कंपनी के वैश्विक परिवर्तन योजना के तहत एक व्यापक चार-साल की रणनीति का खुलासा किया है। यह बिजनेस प्लान तर्कसंगतता, प्राथमिकता और वैश्विक मॉडल के साथ कोर मॉडल और टेक्नोलॉजी को एक क्षेत्र में लाने के लिए वैश्विक मोटर वाहन बाजार के लगभग 10% के लिए जिम्मेदार है। कंपनी अफ्रीका, मिडल ईस्ट और भारत क्षेत्र में 8 नए मॉडल्स को पेश करेगी।