अब Volvo की कार पर मिलेगी लाइफटाइम पार्ट्स वारंटी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: nst
वॉल्वो कार ने भारतीय ग्राहकों के लिए लाइफटाइम पार्ट्स वारंटी योजना पेश की। वारंटी 1 अक्टूबर, 2021 से खरीदे गए और अधिकारिक वोल्वो वर्कशॉप में लगाए गए पार्ट्स पर लागू होगी। वारंटी योजना के तहत वाहन के पार्ट्स और लेबल कॉस्ट दोनों को कवर किया जाता है। वर्तमान में बिक्री पर वोल्वो कारों के साथ-साथ आने वाले मॉडल जैसे S90 और XC60 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड कारों पर भी योजना लागू होगी।
