Okinawa ने कनेक्टेड स्कूटर्स के लिए लॉन्च किया Eco app
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Okinawa ने अपने इंटैलिजेंट iPraise + और Ridge+ इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए एक नया Eco App लॉन्च किया है। राइडर्स को हाईटेक टेक्नोलोजी का एक्सपीरियंस देना इस ऐप का मकसद है। ये ऐप एंड्रॉइड और IOS दोनों फोन के लिए उपलब्ध है, यह ऐप राइडर्स को अपनी बाइक से जुड़ी सभी जानकारियां देगा। इसमें गूगल मैप का इस्तेमाल, नक्शे पर स्कूटर की लोकेशन चेक, फाइंड माई स्कूटर फ़ंक्शन, रेमोटल इम्मोबिलाइजेशन शामिल हैं।