भारत में लॉन्च हुआ Okinawa Scooters का R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Okinawa Scooters ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर R30 लॉन्च किया है। इस स्कूटर की कीमत 58,992 रुपये रखी गयी है। इसमें 1.25kWh की डिटैचेबल लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है, इस बैटरी की मदद से स्कूटर 60 किलोमीटर की मैक्सिमम रेंज देने में सक्षम है। ये स्कूटर पूरे 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है। इस स्कूटर का चार्जर ऑटो कट-ऑफ फंक्शन से लैस है।