ओला और उबर का नहीं होगा विलय; भाविश अग्रवाल ने ख़बरों को बताया बकवास
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ओला सीईओ भाविश अग्रवाल ने उबर के साथ विलय की बातचीत से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है। अग्रवाल ने ट्वीट किया कि ओला बहुत प्रॉफिटेबल है और अच्छी तरह से बढ़ रही है और अमेरिकी फर्म के साथ विलय की बातचीत की खबरें "बिल्कुल बकवास" हैं। यदि कुछ अन्य कंपनियां भारत से अपने बिजनेस से बाहर निकलना चाहती हैं तो उनका स्वागत है! हम कभी विलय नहीं करेंगे।