ओला इलेक्ट्रिक पहली बार देशभर में खोलेगी शोरूम
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: economic times
ओला इलेक्ट्रिक अब देशभर में शोरूम खोलेगी। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने शोरूम की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि ओला इलेक्ट्रिक देश भर में एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने की योजना बना रही है। जबकि ऐसे 20 एक्सपीरियंस सेंटर पहले ही खोले जा चुके हैं, कंपनी की योजना अगले साल मार्च तक कुल 200 ऐसे केंद्र खोलने की है। तस्वीरों में स्कूटर को डिस्प्ले पर देखा जा सकता है।