Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मुफ्त में होगी S1 Pro में अपग्रेड
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: cartoq
Ola अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्री में S1 Pro में अपग्रेड करेगी। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने बताया कि Ola S1 ग्राहकों को Ola S1 Pro वाले हार्डवेयर समान मूल्य पर मिलेंगे और कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि, कस्टमर्स को 'हाइपर मोड', हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल और वॉयस असिस्टैंस जैसे फीचर्स से युक्त सॉफ्टवेयर वाला ये स्कूटर हासिल करने के लिए 30,000 रुपये खर्च करने होंगे।
