खुश होने पर दे सकेंगे ड्राइवर को टिप, UBER ला रही नया फीचर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
UBER ने अपनी राइड्स में टिप देने का फीचर लॉन्च किया। इसके तहत यूजर UBER ऐप के अनुभव से खुश हैं तो वो ड्राइवर को ऐप से टिप दे सकेंगे। ये फीचर तभी लागू होगा, जब राइड का पेमेंट पेटीएम ऐप के जरिए होगा। मुंबई में शुरुआती टेस्ट के बाद UBER इस फीचर को देशभर में लाने वाली है। इसमें 25, 50, 10 या ज्यादा टिप देने का विकल्प रहेगा।
