वाराणसी से पटना जाने वाली इस ट्रेन को मिली पीएम की हरी झंडी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Twitter
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी से पटना तक तीसरा महामाना एक्सप्रेस को हरे झंडे से ध्वजांकित किया | ट्रेन में 10 गैर एसी कोच होंगे। ट्रेन में एक एसी कोच और दो सामान्य बोगी भी होगी | कोचों में एलईडी प्रकाश, चार्जिंग अंक, डिजिटल डिस्प्ले, उच्च गुणवत्ता वाली शौचालय फिटिंग आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पीएम मोदी इससे पहले मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत बनी दो महामना एक्सप्रेस ट्रेनों को विदा कर चुके है |