Porsche ने भारत में लॉन्च की Porsche 718 Spyder और Porsche Cayman GT4 सुपरफास्ट कार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
पार्श ने भारत में अपनी दो लग्जरी कारों को लॉन्च किया है। जिसमे Porsche 718 Spyder की एक्स-शोरूम कीमत 1.59 करोड़ रुपए और Porsche Cayman GT4 की एक्स-शोरूम कीमत 1.63 करोड़ रुपए है। इन दोनों ही कारों में हाईटेक फीचर्स शामिल किए गए हैं। दोनों ही कारों में 301 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। साथ ही दोनों में पावर के लिए 4-लीटर का 6-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है।