Porsche Taycan EV और Porsche Macan फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एक शानदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की एंट्री हुई। इस कार का नाम Porsche Taycan है। जर्मन लग्जरी ऑटोमेकर की इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। कार दो वेरियंट- Taycan Sports Saloon और Gran Turismo में पेश की गई। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज होने पर 484 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। कार का डिजाइन काफी शानदार है।
