भारत में लॉन्च हुई Ducati की ये पावरफुल एडवेंचर बाइक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Ducati
इटली की ऑटोमोबाइल कंपनी डुकाटी इंडिया ने बहुप्रतीक्षित 2021 मल्टीस्ट्राडा V4 एडवेंचर मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में लॉन्च की। साथ ही डुकाटी ने अपनी नई एडवेंचर बाइक 2021 के बेस वेरिएंट मल्टीस्ट्राडा V4 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये तय की। हालांकि, इसके हायर-स्पेक वेरिएंट V4S की एक्स-शोरूम कीमत 23.10 लाख रुपये रखी गई है। ये दुनिया की पहली मोटरसाइकिल है, जिसमें फ्रंट और रियर रडार सिस्टम मिलता है।