भारत में हुयी "हेली टैक्सी सेवा " की शुरुआत
Shortpedia
Content Team
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हैली टैक्सी सर्विस शुरू हो गई है जिसका अर्थ है कि आप बेंगलुरु के कैंपगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक बिना किसी ट्रैफ़िक जाम के आसानी से पहुंच सकेंगे। अब दो घंटे का यह सफर आप 15 मिनट के भीतर पूरा कर सकते हैं. यह हवाई सेवा देने के लिए BIAAL ने हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता थंबी एविएशन के साथ भागीदारी की है। एक सीट के लिए, आपको प्रति सीट 4130 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा |