ईको फ्रेंडली कार बनाएंगी Renault और Geely ऑटोमोबाइल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Jagran
Renault और Samsung Motors साथ मिलकर चीन के Geely Automotive Group और Volvo Motors Group के जॉइंट वेंचर LYNK&CO के साथ मिलकर ईको फ्रेंडली कारें तैयार करेगी जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बगैर लोगों को एक क्लीन ट्रांसपोर्ट का विकल्प प्रदान करेगी। फ्रांस में रेनॉल्ट ग्रुप और चीन में गीली होल्डिंग्स ने 9 तारीख को घोषणा की कि उन्होंने कोरिया-चीन के बीच एक जॉइंट वेंचर स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।