Renault ने बंद की अपनी यह एसयूवी, कंपनी की वेबसाइट से हटी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Renault Captur को कंपनी ने अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। Captur कंपनी का एकमात्र ऐसा मॉडल है, जिसे Renault ने BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप नहीं किया है। इसी वजह से कार निर्माता कंपनी ने इसे बंद कर दिया है। Renault बाद में इसे BS6 इंजन के साथ फेसलिफ्ट मॉडल के तौर पर भारतीय बाजार में उतार सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।