अलीगढ़ रोडवेज दफ्तर में ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों ने छलकाए जाम, तीन निलंबित
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
रविवार को UPSRTC के अलीगढ़ डिपो में कर्मचारियों के शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ई-वे बिल चेकिंग डिपार्टमेंट के दफ्तर में ऑन ड्यूटी तीन कर्मचारी की दारू पार्टी चल रही थी. ताज्जुब की बात यह है कि शराब को बचाने के लिए पैग दराज के अंदर तैयार किए गए. वहीं ARM ने 3 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि एक संविदा चालक की सेवा समाप्त कर दी है. साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
