रोल्स रॉयस ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, दूसरी पर चल रहा काम
Shortpedia
Content Team
Image Credit: news byte
दुनिया की पहली रोल्स रॉयस इलेक्ट्रिक कार से अब पर्दा उठ गया है। ब्रिटिश लक्जरी ऑटोमोबाइल कंपनी रोल्स रॉयस की यह पहली ऐसी कार है जिस इलेक्ट्रिक किया गया है। रोल्स रॉयस की 1961 फैंटम वी को ब्रिटिश की ऑटोमोटिव कंपनी लुनाज ने पेश किया है। रोल्स रॉयस ने कहा कि वह उचित समय आने पर इलेक्ट्रिक कार लेकर आएगी। अपने बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन से 1961 फैंटम वीलोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।