पहले के मुकाबले महंगी हुई Royal Enfield Classic 350
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: royal enfield
हाल ही में बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने Classic 350 की कीमत में 7,361 से लेकर 8,362 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। लेटेस्ट मूल्य वृद्धि के साथ Royal Enfield Classic 350 अब (ऐश/चेस्टनट रेड/रेडिच रेड/प्योर ब्लैक/मर्करी सिल्वर) सिंगल एबीएस बेस ट्रिम के लिए 1,79,782 रुपये (एक्स-शोरूम, अहमदाबाद) में उपलब्ध है। जबकि इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन पेंट स्कीम (स्टील्थ ब्लैक/क्रोम ब्लैक) के साथ इसकी कीमत 2,06,962 रुपये (एक्स-शोरूम, अहमदाबाद) है।