दिसंबर में पकड़ी Royal Enfield ने रफ्तार, बिक्री में 37% की वृद्धि दर्ज
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
कोरोना काल के दौरान भी बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने दिसंबर 2020 में वाहनों की बिक्री में पूरे 37% की बढ़ोत्तरी दर्ज की है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि बीते दिसंबर महीने में कंपनी ने कुल 68,995 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जो कि साल 2019 में महज 50,416 यूनिट्स थी। आपको बता दें कि Royal Enfield Classic 350 और Royal Enfield Meteor 350 जैसी 350 सीसी सेगमेंट की बाइक्स की बंपर बिक्री हुई है।