सेल्फ ड्राइविंग कार ने महिला को कुचला
Shortpedia
Content Team
Image Credit: vipmultimedia.pl
पूरी दुनिया में क्रांति लाने वाली सेल्फ कार ने अमेरिका के एरिजोना में सड़क पर पैदल जा रही महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। हादसे के दौरान गाड़ी ऑटोमैटिक मोड पर थी और ड्राइवर पिछली सीट पर था इस सेल्फ कार का संबंध उबर कंपनी से बताया जा रहा हैऔर ये कार सड़क पर ट्रायल के लिए उतरी थी। कंपनी ने इस हादसे के बाद कार का ट्रायल कैंसल कर दिया है और पुलिस के साथ जांच में भी पूरा सहयोग कर रही है।