Skoda ने 7.99 लाख की शुरूआती कीमतों और नए वैरिेएंट के साथ भारत में लॉन्च की Rapid Rider Plus
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Skoda ने हालिया भारत में अपनी नई कार Rapid Rider Plus नए वैरिएंट के साथ लॉन्च की। इसकी कीमत 7.99 लाख रूपये से शुरू है। कंपनी के मुताबिक, कार 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। Raider Plus वेरिएंट में ब्लैक और सिल्वर डिजाइन का डॉमिनेंस दिया गया है। इसमें 6.5 इंच को इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है, जो स्मार्टलिंग तकनीक से लैस है। इसके अलावा भी कई एड्वांस फीचर हैं।