भारत में लॉन्च हुआ Skoda Rapid TSI का ऑटोमैटिक वैरिएंट, 9.49 लाख रुपये से शुरू
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
स्कोडा ऑटो ने भारत में अपनी Rapid कार का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस वैरिएंट लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 9.49 लाख रुपये रखी गई है। नई स्कोडा रैपिड एएमटी में वर्तमान मॉडल के समान ही 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह कार एएमटी गियरबॉक्स के साथ 16.24kmpl और मैन्युअल ट्रांसमिशन पर 18.97kmpl का माइलेज देती है। इसमें क्वार्ट्ज कट प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, मार्डन क्रिस्टलीय एलईडी, जैसे फीचर दिए गए हैं।