x

ऐसी कार्गोबाइक जो करती है कुरियर डिलीवरी बॉय का 'कुत्ते' की तरह पीछा, जानिए क्या है वजह?

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हाल ही में इंजीनियरिंग कंपनी IAV ने एक ऑटोनोमस इलेक्ट्रिक बाइक डिजायन की है, जो बिना किसी ड्राइवर के खुद ही बताए गए पते पर सामान डिलीवर करने निकल पड़ती है. इस फुली इलेक्ट्रिक बाइक के आगे की तरफ कैमरा लगा है. यह ऑटोमैटिक कुरियर की पहचान कर लेती है, इसके बाद यह कुरियर लेकर आगे चल रहे व्यक्ति के पीछे-पीछे चलती है. इसका लॉक तभी खुलता है जब बाइक सही एड्रेस पर पहुंचती है.