Stryder ने लॉन्च की दो इलेक्ट्रिक साइकिल, शुरुआती कीमत 29,995 रुपये
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Janta Se Rishta
टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्ट्राइडर ने Contino ETB 100 and Voltic 1.7 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च की। Voltic 1.7 की शुरुआती कीमत 29,995 रुपये है। Contino ETB 100 भारत की सबसे किफायती ई-बाइक और गेम-चेंजिंग प्रोडक्ट है, जो लगभग सभी भारतीय क्षेत्रों में ई बाइक चलाने के अनुभव में बदलाव लाने के माध्यम से उतारी गई है। इन दोनों ही ई-बाइक पर कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है।
