भारत में लॉन्च हुई 9 एयरबैग्स वाली 'सुपरसेफ' कार Skoda Kodiaq facelift
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Financial Express
कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने Skoda Kodiaq facelift भारत में लॉन्च कर दी। इस कार की शुरुआती कीमत 34.99 लाख रुपये है। यह कीमत कार के बेस स्टाइल ट्रिम की है। वहीं टॉप स्पेक L&K ट्रिम की कीमत 37.49 लाख रुपये है। इस कार के लिए बुकिंग्स शुरू हो चुकी और जल्द ही कार की डिलिवरी शुरू हो जाएगी। स्कोडा की इस कार बाजार में दो साल बाद वापसी हुई।