सुजुकी एवेनिस स्कूटर का स्टैंडर्ड एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor![Suzuki Avenis Scooter Standard Edition Launched, Know Price and Features Suzuki Avenis Scooter Standard Edition Launched, Know Price and Features](https://assets.shortpedia.com/uploads/2022/04/01/1648802572.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Autos maxabout
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने शुक्रवार को नए स्पोर्टी सुजुकी एवेनिस स्कूटर के स्टैंडर्ड एडिशन को लॉन्च करने का ऐलान किया। कम्पनी की इसके जरिए जेनरेशन Z ग्राहकों को लुभाने की कोशिश है। इसमें FI टेक्नोलॉजी के साथ 125cc इंजन मिलता है। इंजन 6,750 आरपीएम पर 8.7 पीएस का पावर और 5,500 आरपीएम पर 10 पीएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका वजन 106 किलोग्राम है। इसकी कीमत 86,500 रुपये है।