सुजुकी ने 2022 सुजुकी एस-क्रॉस एसयूवी कार को आखिरकार किया पेश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: auto car india
सुजुकी ने 2022 Suzuki S-Cross एसयूवी कार को आखिरकार पेश कर दिया है। यह कार अपने पिछले मॉडल की तुलना में पूरी तरह से बदले हुए डिजाइन के साथ आई है। क्रॉसओवर को मारुति सुजुकी के प्रीमियम रिटेल नेटवर्क नेक्सा के जरिए भारतीय बाजार में प्रीमियम मॉडल के तौर पर बेचा जाता है। आपको बता दें कि नई Suzuki S-Cross बाहरी तौर पर पहले से काफी ज्यादा स्टाइलिश दिखती है।
