Suzuki ने लॉन्च की दमदार WagonR Smile
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Remonews
सुजुकी ने अपने घरेलू बाजार यानी जापान के लिए Suzuki WagonR Smile लॉन्च की है जो एक बॉक्सी लुक वाली बहुउद्देश्यीय छोटी कार है। ग्राहकों को इस कार का एंट्री-लेवल ट्रिम और एक टॉप वेरिएंट ऑफर किया जाएगा। सुजुकी वैगनआर स्माइल की कीमत क्रमश: 1.29 मिलियन येन (लगभग 8.30 लाख रुपये) और 1.71 मिलियन येन (लगभग 11.44 लाख रुपये) के बीच निर्धारित की गई है।Suzuki WagonR Smile का बाहरी प्रोफ़ाइल आकर्षक है।
