टाटा ने भारत में लॉन्च की Tiago Wizz, शुरुआती कीमत 5 लाख 40 हज़ार रुपये
Prajjval Tripathi
News Editor
Image Credit: Shortpedia
टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी लिमिटेड एडिशन कार Tiago Wizz लॉन्च की। ये गाड़ी सिर्फ 1.2 लीटर रेवेट्रोन पेट्रोल इंजन संग आएगी। इसकी कीमत है 5 लाख 40 हज़ार रुपये। इस गाड़ी के साथ टाटा ने दस नए एक्सटेरियर और इंटीरियर फीचर्स दिए हैं और ये टाइटेनियम ग्रे कलर में उपलब्ध है। इसके अलावा गाड़ी की रूफ काले रंग की है। जबकि ग्रिल में नारंगी रंग की फिनिशिंग की गई है।
